दिल का किराया
मुहब्बत का वो वादा माँगती है,
मग़र दिल का किराया मांगती है//1
इबादत भी न मुझसे हो सकेगी,
इबादत भी वज़ीफ़ा माँगती है//2
भले है उसमें मेरी सारी दुन्या,
वो मुझसे सारी दुन्या माँगती है//3
मैं उसको दिल मे रहने को कहूँ तो,
वो दिल मे भी झरोखा मांगती है//4
मैं पूरा उसका होना चाहता हूँ,
वो नादाँ अपना हिस्सा मांगती है//5
मैं जाने कब से उस पर मर चुका हूँ,
वो मुझसे मुझको जिंदा माँगती है//6
मेरी साँसों में खुशबू बन के 'राजन',
वो मेरे दिल का रस्ता माँगती है//7
✍️
राजन तिवारी 'राजन'
इंदौर (म.प्र.)
7898897777
Author sid
08-Mar-2021 07:57 PM
best sir
Reply
Rajan tiwari
11-Apr-2021 12:50 PM
आभार🙏🙏
Reply
kapil sharma
08-Mar-2021 04:54 PM
👍👍👍
Reply
Rajan tiwari
11-Apr-2021 12:51 PM
🙏🙏🙏
Reply